पूर्व जीवन की यादें: पास्ट लाइफ रिग्रेशन पर रोमश्री अशेष से वार्ता

August 22, 2017

awakeninglove

पूर्व जीवन की यादें आज भी हमारे मन की गहराइयों में बैठी है और हमारे वर्तमान जीवन को अच्छे और बुरे ढंग से प्रभावित करती हैं।
आप पूर्व जीवन में यक़ीन रखें या ना रखें, परन्तु विज्ञान अब इसे मानता है। मृत्यु के बाद जीवन को बहुत से ह्यप्नोथेरापिस्ट्स जैसे डोलोर्स कैनान, डाक्टर इवान स्टीवेन्सन, डाक्टर माइकल नूटॉन और डाक्टर ब्राइयन वाइस ने अपने शोध कार्य से सिद्ध किया है।
हमारी स्मृतियाँ जीवन समाप्त होने पर कहीं खो नहीं जाती बल्कि हमारे अवचेतन मन में दर्ज रहती है और आने वाले नए जीवन में भी साथ आ जाती है।
ये स्मृतियाँ गहराई में दबी रहने की वजह से हमें हर वक़्त उपलब्ध नही रहती पर किसी प्रशिक्षित क्लिनिकल ह्यप्नोथेरापिसट से पूर्व जीवन चिकित्सा लेने पर हम उन्हें याद कर सकते है और उन यादों से जुड़ा ट्रॉमा, दर्द, सदमा, डर और फोबिया हम थेरपी की मदद से रिलीज़ कर सकते हैं। ऐसा कर लेने से हम अपने मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तल पर बेहद सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
जीवन के गहरे अर्थों को जानने की इच्छा रखने वाले लोग अब इस शिक्षा को ऐकडेमिक तरीक़े से सीख रहे हैं और अपनी तथा अपने आस पास के लोगों की ज़िन्दगी में सार्थक परिवर्तन ला रहे हैं।

हिप्नोसस से जुड़े भ्रम और गलत धारणाओं को तोड़ते हुए इस वार्ता में रोमश्री अशेष (क्लिनिकल हिप्नोथेरेपी, पूर्व जन्म चिकित्सा, पास्ट लाइफ इंस्ट्रक्टर, डॉ रोमश्री अशेष, Founder, अवेकनिंग लव) इस चिकित्सा विधि के फायदे और प्रशिक्षण लेने संबंधी जानकारी दे रही है.   

Dr Romshri Ashesh. Clinical Hypnotherapist & Past Life Regression Therapist. Founder of Awakening Love Academy

हिप्नोसस आपको मन- मस्तिष्क की गहरी खाइयों में जाने का एक वैज्ञानिक रास्ता देता है, जिससे कि आप चेतना के अभी तक भी न भरे हुए घावों तक पहुँच कर उन्हें ठीक कर सकते है.अपने मानव जीवन के गहरे और अनसुलझे आयामों को देखने और उसमे सुधार करने में ये विधि बहुत काम करती है. इस विधि में हमें वो सब जानने देखने और समझने का मौका मिलता है जो अन्यथा संभव नहीं. इसको जानने समझने के बाद हम अपने जीवन की अतल गहराइयों में जा कर किसी भी जटिल समस्या का समाधान कर सकते है. इस से हम पुरानी ग्रंथियों के पार जा कर अवचेतन मन द्वारा उनका इलाज पाते है. इस चिकित्सा विधि में पूर्जन्मों, बचपन और इस जीवन के सभी पक्षों को देख कर आपकी उच्चतम क्षमता को पाया जा सकता है.

हिप्नोसस सम्मोहन नहीं है।
हिप्नोसस मन की वो अवस्था है जिसमें आप बहुत रिलैक्स होते हैं, चेतन मन थोड़ा सा कम सक्रिय रहता है और आप अवचेतन मन में होते हैं। ऐसा आपके साथ लगभग रोज़ होता है, जब आप दिवास्वप्न देखते हैं, सोफ़े पर आँखे मूँद कर रिलैक्स करते हैं या ध्यान करते हैं। Past life regression भी मन की इसी अवस्था में एक ट्रेंड थेरपिस्ट के माध्यम से किया जाता है.

यह एक बहुत ही सुरक्षित चिकित्सा विधि है, जो कि इच्छुक व्यक्ति पर ही की जा सकती है. इस विधि को ले कर लोगों में कुछ शंकाए रहती है परन्तु उचित जानकारी से आप ये जान सकते है कि ये निराधार है और रिग्रेशन ध्यान लगाने या कुर्सी पर लेटे रहने जितना ही सरल है. आपकी सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है और उसके प्रति कोई धारणाएं नहीं बनायीं जाती.

यह कोर्स बेसिक और एडवांस दो स्तर पर डॉ रोमश्री अशेष द्वारा करवाया जाता है. बेसिक कोर्स दो दिन का होता है. अभी यह कोर्स ३ से ५ अक्टूबर, नयी दिल्ली में होने जा रहा है.

अवेकनिंग लव एकेडेमी के सभी कोर्स ‘डेल्ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ केयर एंड रिसर्च’ द्वारा प्रमाणित है और ये चिकित्सा विधि डॉ रोमश्री अशेष स्वयं करवाती है.

डॉ रोमश्री अशेष की अपनी यात्रा बहुत रोमांचक और प्रेरणादायी है, जिसकी कारण उनके सेमिनार्स में अलग ही तरह उर्जा बनती है, जिसकी पुष्टि उनके अनेकों स्टूडेंट्स और देश विदेश में उनके द्वारा प्रशिक्षित इंस्ट्रकटर्स से की जा सकती है. स्वयं रोमश्री ने ये कोर्स विश्व विख्यात डॉ ब्रायन वीएस से आस्ट्रलिया में किया था. तब से अब तक इन सात वर्षों में वो लाखों हजारों लोगो को जीवन के रहस्य से परिचित करवा कर उनके जीवन में सार्थक परिवर्तन ला चुकी है.

चिकित्सकीय हिप्नोसस द्वारा बुरी लतों से छुटकारा पाना संभव है. इसके द्वारा डर, फोबिया, वजन संबंधी परेशानियों को प्रभावी ढंग से दूर किया जा सकता है. एलर्जी, चिंता, तनाव, डिप्रेशन, आत्मविश्वास की कमी, बचपन की बुरी यादें, अंतरंगता का भय, शारीरिक कष्टों का बार बार होना, पीड़ा, कैंसर या डायबिटीज, अस्थमा, अनियंत्रित रक्तचाप और कोलेस्ट्रोल समस्याएं कुछ ऐसे उदहारण है जिनमे क्लिनिकल हिप्नोथेरेपी कारगर सिद्ध हुई है.

एडवांस लेवल कोर्स करने के बाद आप स्वयं इसके प्रशिक्षक बन सकते है. ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो कि डेल्ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ केयर एंड रिसर्च द्वारा प्रमाणित है.

रायपुर के संजय शर्मा बताते है कि इस प्रशिक्षण के बाद उनके वर्तमान जीवन में शांति और प्रेम का साम्राज्य हो गया है, उनको अपने विगत जीवन के अनुभवों को अभी की रुचियों से जोड़ कर देखने की सुविधा मिली. जिसकी वजह से बेचैनी से रहत मिली और जीवन के प्रति सकारात्मकता बढ़ी.

MSW कर चुकी आरती शर्मा जी बताती है कि इस विधि से उन पर अपने जीवन को ले कर कई नए राज खुले और उनका कहना है कि इस विधि में ‘आउट ऑफ़ कण्ट्रोल’ जैसा कुछ नहीं होता, हर समय आप जान रहे होते है कि आप क्या कर रहे है. अब उन्होंने स्वयं भी इसका कोर्स कर लिया है और वो दूसरों को हील करने में सक्षम है.

प्रियंका जी का कहना है कि रिग्रेशन में जा के उन्होंने अपनी बचपन की कुछ दुखद स्मृतियों से मुक्ति पाई और अब वो काफी खुश और हल्का महसूस करती है.

अवेकनिंग लव एकेडेमी का यही उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अपने जीवन को सम्पूर्ण और सुन्दर बनाये. 

Past life regression का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और ना ही कोई ख़तरा है। सिर्फ़ एक बात का ख़याल रखें कि किसी नौसीखिए या अप्रशिक्षित व्यक्ति से न करवा लें। अपने थेरपिस्ट की शेक्षिक योग्यता, विश्वसनीयता और क्लिनिकल लाइसेन्स जाँच लें। इसके बाद ये एक सुरक्षित और जीवन बदलने वाला अनुभव होगा।

 

( Classes are conducted through out the year  by Awakening Love Academy, for details write to us at info@awakeninglove.co )

Written by : Awakening Love Media and Communications team.
To stay connected with academy write to us at info@awakeninglove.co
Awakening Love Academy is an online spiritual scientific education platform for life, spiritual and mystic seekers.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *