थीटा हीलिंग जानने के लिए पढ़े: दस मुख्य बातें

August 23, 2017

awakeninglove

डॉ रोमश्री अशेष से वार्ता का पिछला हिस्सा आपने पढ़ ही लिया है,अब आगे जानते है उनसे इस अनोखी विधि के बारें में. पढ़ते समय आपको सिहरन हो सकती है, आखिर इस कमाल की विधि का जान कर इसके इतने सिम्पल और प्रभावी होने पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. पर जानिये और आजमाइए! और फिर जादू को होते हुए देखिये!

 

थीटा हीलिंग विअना स्टिबल के द्वारा रची गयी ऐसी स्पेशलाइज्ड ध्यान विधि है जो पिछले बीस बरसों में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई है. १९९५ में उन्होंने इसे सबको उपलब्ध कराया. रोमश्री बताती है कि इस विधि से उन्हें अपनी अध्यात्मिक जर्नी में सबसे ज्यादा फायदा हुआ और इसका उपयोग कर के उन्होंने हजारों लाखों लोगों का उपचार किया है. इतना ही नहीं उन्होने इसे सभी इच्छुक लोगों को सीखाया जो कि अब अपना और अन्य लोगों का उपचार करने में सक्षम है.

अवेकनिंग लव एकेडेमी द्वारा ये कोर्स अभी एक से तीन सितम्बर को नयी दिल्ली में कराया जायेगा. Awekninglove.co पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

 हमने इन दस पॉइंट्स में अपनी बात रखने की कोशिश की है, आइये देखिये

 

१.एक प्राचीन ध्यान चिकित्सा विधि जिसे विअना हमारे लिए पुनः खोज लायीं:

हुआ यूँ था कि विअना जो की तीन बच्चों की प्यारी माँ है, उनके दायें पैर की हड्डी में कैंसर हो गया था और वो किसी भी दवा, चिकित्सा को रेस्पोंड ही नहीं कर रहा था. विअना ने इस कैंसर से लड़ने की सोची वो भी खुद बनायीं इन्त्युतिव ध्यान विधि द्वारा. उन्होंने अपने ऊपर उपचार किया और वो चमत्कारिक ढंग से ठीक हो गयी. उनका कैंसर ख़तम हो गया था. इस से उत्साहित हो के उन्होंने और लोगों पर भी इस थीटा हीलिंग का उपयोग किया और हर बार परिणाम १००% मिले. असल में ये हीलिंग क्वांटम फिजिक्स पर आधारित है. वैज्ञानिकों के अनुसार थीटा वेव्स बहुत गहरी नींद में ब्रेन में पैदा होती है, पर इस हीलिंग विधि से ध्यान की अवस्था में ब्रेन की वो स्थिति पा ली जाती है.

२. थीटा हीलिंग एकदम नेचुरल और पावरफुल है:

Thetahealing Technique

इस विधि में हम अपने अवचेतन मन और कल्पना शक्ति का अधिकतम गहरा उपयोग करते है. इन मानसिक तरंगों को बहुत ही ताकतवर फ़ोर्स में तब्दील कर के, परम उर्जा स्त्रोत के साथ मिल कर मनचाहे रिजल्ट पाये जा सकते है. चाहे वो स्वास्थ्य हो या कि मानसिक शांति, रिश्तों में मधुरता या धन समृद्धि.

३. थीटा हीलिंग एक ध्यान पद्धत्ति है:

तो ये जाहिर है कि ये किसी भी धर्म से सम्बंधित नहीं है. किसी भी रंग, जाति, धार्मिक मान्यता वाला मनुष्य इसे प्रेक्टिस कर सकता है. ये एक ताकतवर फोकस्ड ध्यान विधि है. इस ध्यान विधि में हम जो उच्चतम उर्जा है, उसे आप जो चाहे नाम दो, उसके साथ एकाकार हो कर काम करते है.

४. ये आपकी छिपी हुई धारणाओं पर काम करती है:

हमारे जो भी इमोशंस होते है वो बहुत गहरे में अनुवांशिकता, मूल स्वाभाव, आत्मिक और पिछली स्मृतियों से बनते है. अब ऐसे में भीतर छिपी हुई धारणाएं ही हमारा सच या कि यूँ कहें वर्तमान स्थितियां रचती है. तो अगर अन्दर नकारात्मकता या हीनता है, तो वो ही हमारी रियलिटी बन जाता है. थीटा हीलिंग में हम अपने भीतर छिपी इन लिमिटिंग धारणाओं को ख़तम कर के जीवन में पॉजिटिव चेंज ला सकते है.

५: कोई लम्बी चौड़ी कहानी नहीं, न बड़े बड़े सन्देश:

स्टेंट और सिम्पल और अचूक उपचार देती है और इसमें कोई बड़ी जानकारियों की जरुरत नहीं है, न कोई हिस्ट्री जानने की या उपदेश सुनने की. न ही किन्ही लम्बे चौडे निर्देशों को पालन करने की. इसमें क्लाइंट को अपने लिमिटिंग बीलिफ को खोजने के लिए कहा जाता है, फिर परम शक्ति या क्रिएटर की उर्जा के साथ हम होशपूर्वक उस लिमिटिंग बीलिफ को बदल देने का आदेश देते है. और इसे घटता हुआ देखते है. इसके सकारात्मक बदलावों को मसल टेस्ट द्वारा जांचा भी जा सकता है.

६: थीटा हीलिंग आपके डीएनए तक पहुँचती है

क्या आप जानते है कि अगर आपके हर कोशिका के डीएनए को निकाल के जोड़ा जाए, तो वो हमारी पृथ्वी के इर्द गिर्द पचास हज़ार बार लपेटा जा सकता है!! इन DNA तंतुओं में हमारी अभी तक की सम्पूर्ण यात्रा की समस्त यादें कैद है. तमाम अच्छी बुरी स्मृति, पूर्व जन्म, शारीरक और मानसिक तथा भावनात्मक सारे अनुभव यहाँ संगृहीत है. जिनके आधार पर हम अपना वर्तमान जी रहे होते है. तो थीटा हीलिंग के द्वारा हम बुरे अनुभवों के पैटर्न को ख़तम कर सकते है और जीवन को अत्यधिक उर्जावान बनाकर भरपूर खुशियों का आनंद ले सकते है.

७. थीटा हीलिंग आपको उच्चतम आयामों से जवाब देता है:

चाहे आप कोई खोजी हो या जीवन को जानने के इच्छुक विद्यार्थी, आपने खुद से और औरों से सवाल जरुर पूछे होंगे, उन जवाबों के सही गलत होने के बारें में परन्तु हम निश्चिंत नहीं हो पाते. परन्तु थीटा हीलिंग आपको स्वयं परम सत्ता की झलक देता है, जिस पर अविश्वास किया ही नहीं जा सकता. ये आपके सामने वो मौका उपस्थित करती है, जिसमें आप अपने ईगो को भूल कर उच्चतम सत्य की स्थिति के स्वयं साक्षी होते है. थीटा हीलिंग सीख कर आप खुद इसकी अचूक स्पष्टता को अनुभव कर सकते है.

८: ब्रह्मांड के विभिन्न तलों से आपका परिचय कराया जाता है

इन क्लासेज में आपको अस्तित्व के सात मुख्य आयामों के बारे में बताया जाता है जो कि है, हमारी धरती, वनस्पति, जीव जंतु, रक्षा करने वाले एंजेल्स, संत, उच्च चेतनाएं, गुरु,स्पिरिट्स, मृत्यु, सोल मेट्स, जेनेटिक बदलाव, डीएनए चिकित्सा,भविष्य दर्शन, सपनों को सच करना इत्यादि इत्यादि…ये आपको सुनने में रोचक लग रहा है न, सोचिये क्लास का माहौल जहाँ ये सब मात्र डिस्कस नहीं किया जाता बल्कि स्वयं अनुभूत किया जाता है!!

९: आप बेशर्त प्रेम के साथ जीना सीखते है

थीटा हीलिंग में आप अनकंडीशनल लव की ताकत के बारे में जान ते है! ये ऐसी तरंग है जो हमारे ब्रहमांड में सतत उपस्थित है और जो हम पर निरंतर बरस रही है. थीटा हीलिंग की क्लास में आपको इसकी अनंत शक्ति का पता चलता है और आप अनुभव कर पाते है कि बेशर्त प्रेम की एक लहर में ही हील करने की अकूत क्षमता मौजूद है.

१०: थीटा हीलिंग आपका जीवन बदल देती है

इस विधि को सीखने के दौरान आप अपने बारे में वो जान पाते है जो किसी दुसरे तरीके से संभव नहीं. आप अपने अवचेतन मन की शक्तियों को जान समझ कर उनको बढ़ा सकते है. ये विधि आप को अतीन्द्रिय अनुभवों में ले जा कर आपकी जीवन चर्या के पीछे छिपे कारणों से साक्षात्कार कराने में सक्षम है. इसको सीख कर आप अपने और आस पास के लोगों का जीवन सुन्दर बना सकते है.

इस विषय पर और जानकारी एवम शंका समाधान के लिए आप हमारी वेबसाइटwww.awakeninglove.co पर जा सकते है या info@awakeninglove.co पर लिख सकते है.

थीटा हीलिंग का आगामी कोर्स अभी नयी दिल्ली में 1 से 3 सितम्बर को डॉ रोमश्री अशेष द्वारा कराया जा रहा है. एनरोल करने के लिए वेबसाइट पर संपर्क करें.

 

( Classes are conducted through out the year  by Awakening Love Academy, for details write to us at info@awakeninglove.co )

Written by : Awakening Love Media and Communications team.
To stay connected with academy write to us at info@awakeninglove.co
Awakening Love Academy is an online spiritual scientific education platform for life, spiritual and mystic seekers.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *